

हीरो कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आज हुआ जोरदार समापन।
अहरौरा/मिर्जापुर। चुनार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा भुड़कुडा में आयोजित “हीरो कप” क्रिकेट प्रतियोगिता का आज जोरदार समापन किया गया। समापन के शुभ अवसर पर माननीय अंकित सिंह पटेल जिला कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी का मुख्य अतिथि के रूप में आगमन हुआ। जिनका स्वागत कमेटी के पदाधिकारी गणों अध्यक्ष अविनाश पटेल, कोषाध्यक्ष मुकेश पटेल, व्यवस्थापक दीपक कुमार सिंह विपिन, उपाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह, कीड़ा मंत्री इद्दू अली, महामंत्री शेरु सिंह, मंत्री अजीत पटेल एवं अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ई० आलोक कुमार सिंह एवं एडवोकेट आलोक कुमार सिंह का भी माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। वहीं पर इंजीनियर आलोक कुमार सिंह द्वारा मुख्य अतिथि अंकित सिंह पटेल (जिला कार्यकारी सदस्य भारतीय जनता पार्टी) को बुकेट, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। “हीरो कप” क्रिकेट प्रतियोगिता में दो फाइनल मैच खेला गया जहां पर पहला फाइनल मैच टीम बी – शिक्षक संघ मिर्जापुर एवं हीरो क्लब भुड़कुड़ा के बीच मैच खेला गया, जिसमें शिक्षक संघ मिर्जापुर ने प्रथम स्थान एवं हीरो क्लब भुड़कुड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पर दूसरा फाइनल मैच टीम ए में मीरपुर बनाम घासीपुर खेला गया, जिसमें प्रथम स्थान मीरपुर तथा द्वितीय स्थान घासीपुर ने प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रत्येक खिलाड़ियों को मेडल से पुरस्कृत किया गया। जीते हुए दोनों टीमों और हरे हुए दोनों टीमों को कमेटी के तरफ से तय की गई धनराशि के साथ-साथ “हीरो कप” से सम्मानित किया गया।
वहीं पर आए हुए सैकड़ो दर्शकों को बोल बम कमेटी की तरफ से नाश्ता भी कराया गया। आपको आगे बता दें कि “हीरो कप” क्रिकेट प्रतियोगिता भुड़कुड़ा की कमेटी जोरदार समापन के लिए चौके-छक्के व आउट पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए बालाओं का डांस एवं अतिथियों के स्वागत के लिए बाजे गाजे की व्यवस्था की गई थी। वहीं पर कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा विकलांग गरीब असहाय बुजुर्गों को कंबल वितरण भी किया गया।