

चुनार चेहरा के पूरा गांव में कुछ दबंगों द्वारा घुसकर बुरी तरह मारा पीटा गया जिसमें से रवि मौर्य शिवा चंद्र मौर्य गोपाल मौर्य अमन मौर्य आनंद मौर्य सौरभ मौर्य को काफी छोटे लगी जिसमें रवि मौर्य की हालत नाजुक बताई जा रही है उसे बनारस के लिए रेफर कर दिया गया है गांव में घुसकर मारने वालों में मुख्य रूप से उनका नाम दीपक सोनकर जग्गा यादव रवि सोनकर भोला सोनकर राजू सोनकर अभिषेक सोनकर अंकित सोनकर पांडा सोनकर भीम यादव जो गांव में घुसकर बहुत ही बुरी तरह से लोगों को मारा पीटा जिसमें से रवि मौर्य की हालत नाजुक बताई जा रही है उसको रेफर कर दिया गया है मामला केवल इतना था कि यह लोग गाड़ी लेकर आए दिन उस गली से गुजरते थे और इतनी रफ्तार थी गाड़ी की की कभी भी कोई हादसा बच्चों के साथ हो सकता था बच्चे खेलते थे कुछ महिलाएं जब मना कर रही थी तो यह सभी जो दबंग थे गाली गलौज देने लगे और धमकी भी देने लगे कि हम लोग आएंगे जो करना होगा कर लेना आज फिर वही लोग में गांव में घुसकर बुरी तरह मारपीट किया जिसमें से एक व्यक्ति बहुत ही बुरी तरह जख्मी हो गया है उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है कुछ महिलाओं बच्चों के साथ छेड़खानी और अभद्रता का व्यवहार किया जिनके नाम ऊपर अंकित किया गया है मौके पर प्रशासन पहुंची आगे की कार्रवाई की जा रही है प्रशासन द्वारा