

गंगा ज़ी के पावन तट पर स्थित निषाद राज पार्क बालू घाट पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन एवं गंगा के किनारों को प्लास्टिक मुक्त करने का अभियान चलाया गया
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में आज दिनांक- 25 फरवरी 2025 को “संस्कृति फाऊंडेशन” एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में “गंगा नदी पुनर्जीवन” के अंतर्गत “साफ-सुथरा कुम्भ, स्वस्थ कुम्भ” एवं “प्लास्टिक मुक्त कुम्भ, पर्यावरण का संगम” विषय पर जनजागरूकता करने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन रोवर /रेंजर्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा निषाद राज पार्क (बालू घाट चुनार) पर किया गया, साथ ही गीत,रैली, किनारों की साफ-सफाई के साथ स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को जल की पवित्रता बनाये रखने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ एवं स्वागत करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर माधवी शुक्ला नें कहा कि महाकुम्भ एवं गंगा की आस्था नें करोड़ों जनमानस को स्नान के लिए प्रेरित किया है, उक्त अवसर पर हमें स्वयं ही आस्था के साथ गंगा जैसी पवित्र नदियों को संरक्षित रखना है। जिसमें प्रस्तुत कार्यक्रम अवश्य जनजागरूकता करेगा। कार्यक्रम का संचालन एवं विषय प्रवर्तन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह नें कहा कि”गंगा नदी पुनर्जीवन” के अंतर्गत “साफ-सुथरा कुम्भ, स्वस्थ कुम्भ” एवं “प्लास्टिक मुक्त कुम्भ, पर्यावरण का संगम” विषय पर जनजागरूकता करने के लिए नुक्कड़ नाटक अच्छा माध्यम है। स्वयंसेवक अखिलेश यादव एवं अंजली दूबे नें “माँ गंगा गीत” तथा अभिषेक नें “मानो तो मै गंगा माँ हूँ” गीत गाकर भाव जाग्रत किया। सभी को गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गयी, साथ सभी नें गंगा घाट के किनारों को स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाकर उचित डस्टबिन प्रयोग करने के लिए श्रद्धालुओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ दीपक कुमार सिंह, डॉ रजनीश, डॉ विद्या सिंह, डॉ शिखा तिवारी, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ चन्दन शाहू, डॉ गुरु प्रसाद सिंह नें किया। उक्त अवसर पर डॉ. कुसुमलता,डॉ राजेश कुमार, डॉ दीप नारायण, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ अरविन्द कुमार, डॉ राजेंद्र कुमार,डॉ नलिनी सिंह, डॉ रीता मिश्रा, डॉ मंजुला शुक्ला, श्री रितेश केसरी सहित समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण, एनएसएस ,रोवर्स रेंजर्स – 110 छात्र-छात्राओं सहित भारी संख्या में आम जनमानस, श्रद्धालु उपस्थित रहे।