



संत निरंकारी मिशन के भाई बहनों ने चलाया स्वच्छता अभियान।
चुनार । संत निरंकारी भाई बहनों द्वारा रविवार को सुबह नगर के कई स्थानों पर साफ सफाई की गई ,सर्वप्रथम संत निरंकारी भाई बहनों ने चुनार कोतवाली पहुंचकर कोतवाली परिसर में साफ सफाई की तत्पश्चात चुनार बारह पत्थर घाट ,बालू घाट पर भी साफ सफाई की। इस दौरान चुनार नगर पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद मुखी संतोष यादव जी, रामलाल जी,गुरदास जी,दिलीप जी,प्रदीप जी,सुमन जी अमित जी ,ज्योति जी ,सुभाष जी, अजीत जी,देवनाथ जी, राम चंद्र जी सहित बड़ी संख्या में निरंकारी भाई बहन उपस्थित रहे। साथ ही निरंकारी भाई बहनों द्वारा यह संदेश दिया गया कि स्वच्छ जल हो स्वच्छ मन हो। ज्ञात हो कि संत निरंकारी मिशन के सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर यह कार्यक्रम चलाया जाता है। इस दौरान महात्माओं के लिए लंगर प्रसाद की व्यवस्था की गई जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। और लंगर प्रसाद ग्रहण किया