
संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
फैक्ट्री में अवैध रूप से बन रहा है असलहा का हुआ भंडाफोड़ एक आरोपी हुआ गिरफ्तार
मौके से शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण,तमंचा बरामद।
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को जरिए मुखबिर थाना क्षेत्रांतर्गत दुर्गा जी मोड़ जंगल में अवैध तमंचे के निर्माण की सूचना प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा दुर्गाजी मोड़ से सक्तेशगढ़ जाने वाले मार्ग के जंगल में बने एक कमरे से अभियुक्त शनि सोनकर पुत्र मोहन सोनकर निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । मौके से शस्त्र निर्माण हेतु भठ्ठी, लोहे की आरी, पेचकस, हथौड़ी, छेनी, प्लास, लोहे की छोटी-बड़ी नाल 5 अदद, लोहे की पाइप 2 अदद, स्क्रू 20 अदद, स्प्रींग 3 अदद, सडसी, लोहे की फूकनी, लोहे का गुटका व टार्च सहित अन्य सामाग्री तथा अभियुक्त शनि उपरोक्त के कब्जे से 3 अदद अवैध तमंचा 315 बोर बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मुकदमा व धारा आयुध अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त शनि सोनकर द्वारा बताया गया कि अवैध तमंचा का निर्माण, मरम्मत एवं बिक्री का काम करता हूँ । बनाये हुए तमंचों को 07-07 हजार रूपये में बेचकर प्राप्त धन का उपयोग अपनी भौतिक सुख-सुविधाओं के लिये करता हूँ ।