




चुनार में यूनिट 864 संत निरंकारी मंडल द्वारा किया गया भाव आयोजन
सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से सरैया सिकंदरपुर चुनार यूनिट नंबर 864 चुनार में संत निरंकारी मंडल के केंद्रीय प्रचारक महात्मा परम पूज्य मानिकचंद तिवारी जी मुख्य स्टेट वक्त के रूप में अपने विचार को प्रस्तुत किया साथ क्षेत्र के क्षेत्रीय संचालक श्री राधेश्याम जी वह चुनार ब्रांच के मुख संतोष कुमार व संचालक प्रदीप कुमार शिक्षक अमित जी वह बहनों की संचालिका सुमन की शिक्षिका ज्योति जी के साथ-साथ सभी सेवा दल के भाई-बहन के साथ दूसरे ब्रांचो के आए सेवादारों के सहयोग से सुंदर तरीके से विशाल सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें लंगर प्रसाद की भी व्यवस्था की गई भारी संख्या में भक्तों ने लंगर प्रसाद भी ग्रहण किया और आए हुए प्रचारक का विचार भी सुना