

विद्यार्थियों के लिए वर्तमान में रोजगार की असीम संभावनाएं – प्रो माधवी शुक्ला
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार, मिर्जापुर में आज दिनांक 18 नवम्बर 2025 को कैरियर एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर के सभी विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) माधवी शुक्ला ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेंटर का फीता काट कर उद्घाटन किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय के संसाधनों का विद्यार्थियों द्वारा सक्रिय उपयोग करने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को नियमित रूप से महाविद्यालय आकर शिक्षकों के मार्गदर्शन का लाभ उठाना चाहिए और विभिन्न उच्च पदों को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। अध्ययन में गंभीरता से भविष्य में उपलब्ध सभी रोजगार अवसरों को पाने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर कैरियर एवं प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ. चंदन कुमार द्विवेदी ने शिक्षक व प्रशिक्षण क्षेत्र में उपलब्ध विविध अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. शिव कुमार ने विभिन्न राजकीय सेवाओं, उनमें उपलब्ध अवसरों तथा उनके लिए आवश्यक योग्यताओं की चर्चा की। डॉ. अमित कुमार यादव ने व्यापार, वित्त, बैंकिंग आदि क्षेत्रों में संभावित कैरियर अवसरों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रीता मिश्रा द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दीपक कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया। उक्त कार्यक्रम में डॉ. रजनीश, डॉ. भास्कर प्रसाद द्विवेदी, डॉ. मनोज कुमार प्रजापति, डॉ. दीप नारायण, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ० अवधेश सिंह यादव, डॉ. सत्येंद्र कुमार, डॉ० मंजुला शुक्ला, डॉ० अमित यादव, डॉ. गुरु प्रसाद सिंह, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, डॉ. शिखा तिवारी, डॉ. विद्या सिंह, डॉ. रमेश चंद, धर्मचंद्र यादव के साथ सत्र में लगभग 200 छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।