


राजकीय कॉलेज चुनार में पांच दिवसीय सॉफ्ट स्किल कार्यशाला एवं रोवर्स रेंजर्स प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार मीरजापुर में आज दिनांक 10 नवम्बर 2025 को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० (डॉ ०) माधवी शुक्ला के नेतृत्व में पाँच दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया गया। यह कार्यशाला आई.सी.टी. और साॅफ्ट स्किल्स विषय पर आधारित है । कार्यशाला के प्रथम दिन पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० (डॉ०) माधवी शुक्ला ने अपने आशीर्वचन से विद्यार्थियों को सम्बोधित किया तथा उन्होंने डिजिटल अवेयरनेस और साॅफ्ट स्किल्स की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में वाणिज्य विभाग के असि० प्रोफेसर डॉ० अमित कुमार यादव ने वेब-सर्फिग, ई-मेल, ब्राउजर और साईबर सेक्यूरिटी विषय पर पी.पी.टी. के माध्यम से विस्तार से व्याख्यान दिया। कार्यशाला के दूसरे मुख्य वक्ता के रूप में बी०एड० विभाग के असि० प्रोफेसर डॉ० दीपक कुमार सिंह ने साईबर सेक्यूरिटी और डिजिटल अरेस्ट के बारे में विद्यार्थियों का विस्तार से बताया। इस कार्यशाला का संचालन कार्यशाला के संयोजक डॉ० शिवकुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यशाला के सह-संयोजक डॉ० शैलेन्द्र कुमार ने किया। इसी क्रम में रोवर्स रेंजर्स के पांच दिवसीय प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर के उदघाटन हुआ , उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो (डॉ) माधवी शुक्ला ने की । उन्होंने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि रोवर्स रेंजर्स छात्र छात्राओं को अनुशासन सिखाता है एवं साथ ही सेवा भाव की भावना विकसित करता है । इस प्रकार के कार्यक्रम छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग काउंसलर, चुनार श्री प्रदीप कुमार मौर्या ने किया। स्वागत भाषण रेंजर प्रभारी डॉ शिखा तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन रोवर लीडर डॉ रजनीश ने किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षकों मुकेश कुमार सिंह (जिला संगठन, कमिश्नर स्काउट, मिर्जापुर), श्रीमती संगीता विश्वकर्मा (जिला संगठन कमिश्नर गाइड मिर्जापुर) के साथ ही डॉ चंदन साहू, डॉ दीप नारायण,डॉ अरविंद कुमार, डॉ भास्कर प्रसाद द्विवेदी, डॉ० मनोज कुमार प्रजापति, डॉ० अवधेश सिंह यादव, डॉ नलिनी सिंह, डॉ. शेफालिका राय, डॉ. चंदन द्विवेदी, डॉ. रीता मिश्रा, डॉ रमेश चंद्र, डॉ अदिति सिंह, डॉ. मंजुला शुक्ला, डॉ०श्री धर्मेंद्र कुमार, श्री कमलेश शुक्ला एवं समस्त रोवर्स रेंजर्स के अतिरिक्त महाविद्यालय के लगभग 100 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।