


प्राचार्य ने पुलिया वाले रास्ते को सुगम बनाने हेतु रेलवे अधिकारियों से वार्ता की
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में आज दिनांक 8 नवंबर 25 को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. माधवी शुक्ला के नेतृत्व में महाविद्यालय की प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने निरीक्षण किया, जिसमें पुलिया मार्ग बाधित था ,जिसके कारण छात्र -छात्राओं को रेलवे ट्रैक को पार कर महाविद्यालय आते देखा गया। जिससे कभी भी अनहोनी की संभावना बनी हुई। उक्त संदर्भ वहां पर कार्य कर रहे रेलवे इंजीनियर से छात्र -छात्राओं के आवागमन की दुरूह कठिनाइयों को दूर करने के लिए विस्तृत वार्ता करके हल निकालने का प्रयास किया गया। संबन्धित रेलवे इंजीनियर द्वारा यह आश्वासन दिया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
इसी क्रम में महाविद्यालय में अनुशासन को बनाएं रखने के लिए प्राक्टोरियल बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। महाविद्यालय के मुख्य शास्ता डॉ. अवधेश सिंह यादव ने मीटिंग एजेंडा बताया जिसमें नियमित रूप से छात्र -छात्राओं को गणवेश एवं परिचय पत्र के साथ महाविद्यालय में न आने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम में एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर 2025 -26 जंतु विज्ञान के छात्र -छात्राओं का स्टूडेंट सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ•) माधवी शुक्ला ने अपने आशीर्वचन में सभी छात्र-छात्राओं को अनुशासित रहकर सेमिनार में प्रतिभाग करने की सलाह दिया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर आत्मविश्वास के साथ-साथ विषय वस्तु पर ज्ञान वृद्धि होती है। इस अवसर पर BEd.विभाग के प्रभारी डॉक्टर दीपक कुमार सिंह ने सेमिनार के महत्त्व को विस्तारपूर्वक बताया।सभी छात्र- छात्राओं की तरफ से विभाग प्रभारी डॉक्टर अवधेश सिंह यादव ने धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया
उक्त अवसर पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के समस्त सदस्य – डॉ शेफालिका राय, डॉ. दीप नारायण, डॉ. अरुणेश कुमार, डॉ नलिनी सिंह, डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ दीपक कुमार सिंह , डॉ अदिती सिंह, डॉ मंजुला शुक्ला , श्री धर्म चंद सहित सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।