



हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी श्री श्री काली पूजा समिति भरपूर चुनार द्वारा मनाया गया काली पूजा
23 तारीख को भंडारे का भी आयोजन किया गया है श्री श्री काली पूजा समिति द्वारा
पिछले कई वर्षों से काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है भरपूर श्री श्री काली पूजा समिति द्वारा आपको बताते चले कि इस बार काली पूजा के इस कार्यक्रम में देवी जागरण का भी भव्य आयोजन किया गया था जिसमें कलाकार भक्ति की छटा को मनमोहक तरीके से सबका मन मोह लिए थे माता रानी के इस दरबार में सभी भक्त झूमते नाचते दिखाई दिए
इस मौके पर वहां समिति के सदस्य उपस्थित रहे अध्यक्ष प्यारेलाल प्रजापति उपाध्यक्ष जसवंत कुशवाहा कोषाध्यक्ष बलिराम कुशवाहा महामंत्री रविंद्र कुशवाहा मंत्री ओमप्रकाश कुशवाह व्यवस्थापक अरविंद मौर्या सुभाष मौर्य चेत नारायन मौर्य धीरेंद्र सिंह अभय मौर्य बलवंत मौर्य बसंत मौर्य शशि मौर्य राघवेंद्र मौर्य चंद्रशेखर नंदलाल केसरी अखिलेश वर्मा मनीष राय गणेश कुशवाहा किशन मौर्य जयपाल मौर्य साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में चुनार नगर अध्यक्ष मंसूर अहमद भी उपस्थित रहे और सभी कलाकारों का चुनरी और माता रानी का फोटो देकर स्वागत और अभिनंदन किया