

संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट जिओ टीवी TST न्यूज़
कट गया चलान गाड़ी मालिक के उड़े होश। कट गया चलान मालिक हुआ परेशान ,जिस जगह से कटा चलान चालक महीनो नही गया उस स्थान।
जमुई मिर्जापुर। जमुई में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। एक वाहन मालिक ने शिकायत की है कि उसकी गाड़ी बिना चौकियां गए ही चालान काट दिया गया है, जिससे वह हैरान और परेशान है।
गाड़ी मालिक शेर सिंह के पिता जो की पेशे से किसान है जमुहार आवास से ( लगभग 300मीटर की दूरी) जमुई बाईपास नवनिर्मित मकान पर जरूरी काम से निकले थे और उन्होंने बताया कि हम केवल जमुहार आवास से जमुई बाईपास नवनिर्मित मकान पर वापस जा रहे थे।इतने में ही न जाने कब मेरी गाड़ी का चलान चौकियां स्थान से काट दिया गया। बहादुर सिंह ( पीड़िता के पिता बहादुर सिंह) ने बताया कि उनकी गाड़ी कई दिनों से चौकियां गई ही नहीं इसके बावजूद उनका चलान चौकियां के स्थान से काट दिया गया, पता तब चला जब उनके मोबाइल पर चलान कटने का मैसेज आया। फिर उन्होंने ने एक निजी साइबर कैफे से चलान पोर्टल से चेक करवाया और उन्हें मालूम चला कि चौकियां के किसी स्थान से चलान काटा गया है हैरानी तब हुई जब चलान कटे हुए पीडीएफ पर लगे फोटो जमुई के स्थान का लगता हैं और चौकियां जमुई से लगभग 4 से 5 किलोमीटर दूर है।
उन्होंने पास के पुलिस चौकी जमुई पिंक बूथ पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई, परंतु उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
इस मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस घटना ने अन्य वाहन मालिकों के बीच भी चिंता पैदा कर दी है। लोगों का कहना है कि यदि बिना गए गलती के चालान कटने लगे तो यह बहुत बड़ी समस्या बन सकती है। पुलिस प्रशासन को इस तरह की त्रुटियों को तुरंत सुधारने की आवश्यकता है।
भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के उपाय करें।