

मिशन शक्ति के तहत “गुड टच–बैड टच” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार, मीरजापुर, आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 मिशन शक्ति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आज महाविद्यालय में “गुड टच–बैड टच” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. माधवी शुक्ला द्वारा किया गया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को प्रारंभिक अवस्था से ही अच्छे और बुरे स्पर्श की पहचान कराई जानी चाहिए, ताकि वे अपने साथ होने वाली किसी भी अनुचित घटना का साहसपूर्वक विरोध कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को “गुड टच–बैड टच” विषय पर आधारित शैक्षिक वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया, जिससे उन्हें इस विषय की गहन समझ प्राप्त हुई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिखा तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विद्या सिंह के द्वारा किया गया। लगभग 120 छात्राओं एवं 25 छात्रों ने प्रतिभाग किया।