

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की शाखा – चुनार की तरफ से
मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान के रथ में शिव बाबा की आरती इं. राज बहादुर सिंह ( प्रबन्धक – राजदीप महाविद्यालय कैलहट चुनार ) , बचाऊ लाल सेठ ( भाजपा पार्टी के पूर्व कोषा जिला अध्यक्ष ) ने आरती की, ब्रह्मा कुमार पंकज भैया और ब्रह्ना कुमारी भाई बहनों द्वारा कराई गई। 90 दिवसीय कार्यक्रम में गाँव गाँव के ग्रामवासीयों को नशा छोड़ने के लिए ब्रह्मा कुमारी भाई बहने हर घर में पर्चा बाँटकर लोगो को बुला कर एलइडी स्क्रीन के माध्यम से व कुम्भकर्ण की झाँकी दिखाकर लोगो को नशा छोड़ने के लिए फार्म भी दिए भरने के लिए और स्कूली बच्चो को और ग्रामवासी लोगों से शपथ भी दिलाया गया । गाँव – शिवपुर , बाराडीह , बड़ागाँव , उदितनगर ( दुबई राम इण्टर कालेज व पारसनाथ शान्ति इण्टर कालेज। हजारों ग्रामवासी व इन कालेजों बच्चें इस कार्यक्रम का लाभ . उठायें । ब्रह्मा कुमारी बहने बीनू दीदी . तारा दीदी, शलिना दीदी , सुलेखा, विद्या , गुन्जा ‘ ब्रह्मा कुमार सत्य नारायण , वैभव, बद्री . त्रिभुवन ,आनन्द , राजेश , प्रहलाद , छोटे लाल , कैलाश ‘ जगदीश भाई आदि लोग कार्यक्रम करा रहे है।
- कुसुमी ‘ कन्वही, भेड़ी , धौहा