

महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु हेल्पलाइन नंबरों का प्रचार एवं महिला हेल्प डेस्क की स्थापना
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार, मीरजापुर में आज दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर से संबंधित जानकारी के साथ–साथ महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई, जहाँ छात्राओं की समस्याओं के समाधान हेतु समुचित मार्गदर्शन एवं सहायता प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, 181, 108, 102 एवं 1098 का प्रचार-प्रसार किया गया ताकि छात्राओं एवं महिलाओं को आपात स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में
समाजशास्त्र विभाग से डॉ० दीप नारायण ने छात्राओं को संबोधित करते हुए हेल्पलाइन नंबर 102, 1090, 1076 और 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा बताया कि इनका उपयोग किन परिस्थितियों में किया जाना चाहिए, और छात्राओं को सुरक्षा से संबंधित इन सेवाओं के प्रयोग के प्रति जागरूक किया।
प्राचार्य डॉ. माधवी शुक्ला ने कहा कि “महिलाओं की सुरक्षा समाज की प्राथमिक जिम्मेदारी है और मिशन शक्ति जैसे अभियान इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ० शिखा तिवारी, धन्यवाद ज्ञापन डॉ० विद्या सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक/ प्राध्यापिकाएं सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे । लगभग 82 छात्राओं एवं 14 छात्रों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।