
एपेक्स कालेज में हुई मारपीट में घायल छात्र संस्कार की मौत
डांडिया को लेकर विवाद में सीनियर छात्रों ने पीटा था डंडों से
चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत समसपुर स्थित एपेक्स आयुर्वेद कालेज में 21 सितंबर को डांडिया आयोजन को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट के दौरान, गंभीर रूप से घायल हुए बीएएमएस द्वितीय वर्ष के छात्र संस्कार गुप्ता की उपचार के दौरान वाराणसी के पापुलर हास्पिटल में सोमवार की सुबह मौत हो गई। कोतवाल विजय शंकर सिंह ने बताया कि मामले में पहले से ही हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। संस्कार की मौत के बाद मामले में हत्या की धारा तरमीम कर आगे विवेचना होगी।
मृतक छात्र के पिता अशोक गुप्ता ने बताया कि घटना में जितने दोषी आरोपित छात्र हैं उतना ही दोषी कालेज प्रशासन भी है। उनका कहना था कि घटना के बाद एपेक्स कैंपस में ही एक जूनियर डाक्टर से मेरे बेटे का उपचार करवा दिया गया। जिसने आवश्यक सीटी स्कैन व एमआरआई जांच कराए बिना ही संस्कार को टांके लगाकर नार्मल बता कर छोड़ दिया। पिता का कहना
संस्कार गुप्ता वाराणसी के पापुलर हास्पिटल में जिंदगी और मौत से कर रहा था संघर्ष
पिता का कालेज प्रशासन पर आरोप, होता त्वरित इलाज तो बच सकती थी जान
था कि रविवार के दिन कालेज के हास्टल में आरोपित छात्र कैसे पहुंचे। घटना के बाद उनके बेटे का उपचार करने में भी लापरवाही बरती गई।
बिहार के रोहतास जिले के थाना चेनारी निवासी संस्कार गुप्ता पुत्र अशोक प्रसाद गुप्ता और उसका साथी आयुष राज पुत्र राकेश राज निवासी तेलीबाग लखनऊ एपेक्स कालेज चुनार एपेक्स आयुर्वेदिक कालेज में बीएएमएस के द्वितीय वर्ष में साथ पढ़ रहे थे। 21 सितंबर को कालेज में संस्कार वं आयुष राज को कालेज के ही तृतीय वर्ष के छात्र नागेंद्र भाटिया ने फोन कर बुलाया। जिसके बाद दोनों पक्षों में डांडिया को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसे लेकर नागेंद्र और उसके आक्रोशित साथी विशाल पांडेय और तेज प्रकाश यादव ने बिना कुछ कहे सुने
संस्कार गुप्ता
लाठी डंडों से हमला कर दोनों घायल कर दिया। मारपीट में आयुष राज मौके पर ही बेहोश हो गया और संस्कार के सिर में गंभीर चोटें आईं। दोनों का उपचार कालेज के अस्पताल में कराया गया। जिसके बाद संस्कार के घर वाले आए और उसे अपने साथ बिहार घर ले गए। इसके एक दिन बाद संस्कार की तबीयत अचानक बिगड़ने गई और उसके स्वजन ने वाराणसी के पापुलर हास्पिटल में उसे भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत बिगड़ी और वह वेंटीलेटर पर चला गया।