

चुनार में किया गया दंगल कुश्ती का भाव आयोजन
चीनी पहलवान व लक्कड़ पहलवान के बीच हुई 51 हजार की कुश्ती बराबरी पर छूटी
भरत मिलाप के अवसर पर सोमवार को भरपुर स्थित किला के नीचे आयोजित ऐतिहासिक भरत मिलाप कुश्ती दंगल में पहलवानों ने अपने दांव-पेच और ताकत का शानदार प्रदर्शन किया। कोरोना काल से बंद हुए इस दंगल की परंपरा पांच वर्ष बाद शुरू हुई। छोटी-बड़ी करीब तीन दर्जन कुश्तियों के दौरान हर दांव पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। सबसे बड़ी 51 हजार की कुश्ती हाजीपुर के चीनी पहलवान और राजातालाब मूंगवार के लक्कड़ पहलवान के बीच हुई, जो करीब दस मिनट तक चली और कड़ी टक्कर के बाद बराबरी पर छूटी।
महिला वर्ग में भी रोमांच चरम पर रहा। बनारस की नेहा ने भदोही की कोमल को चित्त कर सबका ध्यान खींचा, जबकि चंदौली की खुशबू ने कछवा की प्रिया को धूल चटाई। डीएलडब्ल्यू की लक्ष्मी और भदोही की अर्चना की कुश्ती
चुनार के भरपुर मुहल्ले में ऐतिहासिक भरत मिलाप कुश्ती दंगल में अखाड़े में दांव आजमाती महिला पहलवान की कुश्ती
बराबरी पर समाप्त हुई। पुरुष वर्ग में डीएलडब्ल्यू के बृजेश ने कछवा के अभिषेक को पछाड़कर चार हजार रुपये की इनामी कुश्ती जीती। इसके अलावा कछवा के मनीष और रुदौली के सूरज, वाराणसी के अजीत और गाजीपुर के परमिंदर, कछवा के सुनील और चुनार के बुल्लू, मूंगवार के शिवदयाल और डीएलडब्ल्यू के मोहित के बीच हुए मुकाबले बराबरी पर छूटे। कार्यक्रम
में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवींद्र नारायण सिंह, कोतवाल विजय शंकर सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष मंगरू साहनी, जालंधर यादव, कल्लू पहलवान, उमेश यादव, राजेश यादव आदि थे। आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष राय, महामंत्री गौतम जायसवाल, कोषाध्यक्ष गुफरान अजमल, संयोजक संतोष सोनकर, आसिफ और सुहैल अंसारी आदि व्यवस्था में लगे रहे।