


राघवेंद्र रामलीला नाट्य समिति द्वारा किया गया भारत मिलाप का भव्य आयोजन
पिछले कई वर्षों से भारत मिलाप का आयोजन राघवेंद्र रामलीला नाटक समिति द्वारा किया जा रहा है इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चुनार नगर वासी भी एकाग्र होकर एकजुट होकर मानते हैं भारत मिलाप मंचन सस्ता है और राम रावण का युद्ध भी होता है आपको बता दे की सत्य परिषद की विजय होने पर यह विजय उत्सव भी मनाया जाता है राम और रावण के युद्ध में रावण का वध कर जब भगवान श्री राम अयोध्या वापस आते हैं तब भारत मिलाप का आयोजन होता है चारों भाइयों का मिलन एक आकर्षण का केंद्र माना जाता है चुनार भारत मिलाप मंच पर राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न का मिलन होता है मेरे को देखने के लिए हजारों भक्त वहां इकट्ठे होते हैं और मेले का आनंद लेते है मेले में तरह-तरह की दुकानें सजी रहती है जिससे बच्चे बहुत ही आनंदित होते हैं और मिठाइयों की भी बहुत सी दुकानें सजी रहती है जो आकर्षण का केंद्र बना रहता है पुलिस प्रशासन कुड़ी मुस्तादी के साथ मेले में भ्रमण करते हुए दिखाई दी किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे उसका भी विशेष ध्यान प्रशासन द्वारा रखा गया था
विधायक अनुराग सिंह भी भारत मिलाप देखने पहुंचे
पूर्व कमेटी के संरक्षक बचाऊ लाल सेठ व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडेय ने विधायक को हनुमान जी का चित्र भेंट किया और अंगवस्त्रम प्रदान कर उनका स्वागत किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि आलोक सिंह, चन्द्रहास गुप्ता, अभिलाष राय, कमेटी के डायरेक्टर अविनाश अग्रवाल, संजय साहू, सौरभ पुजारी, श्याम सुंदर शाह, महेन्द्र साहू, अमित कुमार गुप्ता, रमाशंकर पांडेय, गौरीनाथ दीक्षित, प्रमोद राय, पवन जायसवाल, प्रतीक राव वैद्य, रामआसरे दास, करतार सिंह, बृजनंदन कुशवाहा, पवन गुप्ता, मीडिया प्रभारी शिवा शर्मा प्रमुख मौजूद रहे।