

विंध्य महोत्सव 2025 में सूरज कुमार की भक्ति प्रस्तुति से गूंजा महामाई का दरबार।
मिर्जापुर।
विंध्य महोत्सव 2025 के अंतर्गत विंध्याचल महामाई के दरबार में आयोजित नवरात्रि षष्ठी के दिन का भी भव्य जागरण कार्यक्रम सफल रहा । इस अवसर पर सारेगामापा लिटिल चैंप्स विजेता सूरज कुमार ने अपनी भक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुति से ऐसा वातावरण बना दिया मानो स्वयं मां विंध्यवासिनी भक्तों के बीच आ गई हों।उनकी प्रस्तुति पर न केवल पंडाल में बैठे भक्तगण झूम उठे बल्कि सांस्कृतिक विभाग के कर्मचारी भी गुनगुनाए बिना न रह सके।कार्यक्रम में उपस्थित चुनार विधानसभा विधायक श्री अनुराग सिंह जी ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी कलाकारों का सम्मान किया। कार्यक्रम में जिला अधिकारी श्री पवन गंगवार जी, विधायक श्री अनुराग पटेल जी, एसडीएम श्री संजीव यादव जी और सूचना अधिकारी श्री ओम प्रकाश उपाध्याय जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।सूरज कुमार ने “तेरे दर को छोड़ कहा जाऊं मां”, “शांति निषाद – तू तो भरती झोली खाली मां”, “निर्मला प्रजापति – एक राधा एक मीरा”, “महेंद्र सागर – नाही बाटे नरियर चुनरी” और “राम प्रसाद – विन्ध्याचल की महिमा बार-बार गाइये” जैसे एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया।कार्यक्रम में स्टूमेंटल —आर्गन पर राम प्रसाद, ढोलक पर पप्पू और पैड पर शमशेर ने संगत।भक्तिमय माहौल और सांस्कृतिक रंग से सराबोर इस आयोजन को जिलेभर के लोगों ने सराहा।