Friday, December 5, 2025
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
HomeUncategorizedगुमसुदी के संबंध में दिया गया प्रार्थना पत्र

गुमसुदी के संबंध में दिया गया प्रार्थना पत्र

गुमसुदी के संबंध में दिया गया प्रार्थना पत्र
श्रीमान् थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महोदय,

कोतवाली चुनार जिला मीरजापुर।

प्रार्थना पत्र द्वारा-मोनू पुत्र रामबाबू सोनकर निवासी मोहल्ला उस्मानपुर थाना व तहसील चुनार जिला मीरजापुर।

निवेदन है कि प्रार्थी का छोटा भाई मोहित सोनकर पुत्र रामबाबू सोनकर निवासी ग्राम उस्मानपुर उम्र लगभग 17 वर्ष का है। कल दिनांक-26-09-2025 को सुबह लगभग 5 बजे भोर से घर से बिना बताये निकल गया, लगभग 9 बजे सुबह माता व पिता से प्रार्थी ने पूछा की मोहित कहा गया है, तो माता व पिता दोनों लोग कहे कि सुबह लगभग 5 बजे घर से उठकर घूमने के लिए गया था. लेकिन अभी तक वापस नहीं आया। तो हम प्रार्थी ने कहा कि माता व पिता से कहा कि आखीर गया तो कहा गया तो माता घबरा गयी तो माता बोली की उसका पता लगाओ की कहा गया। कल और आज सम्बन्धी व रिस्तेदारों से पता लगाया तो कहीं से जानकारी नही मिली जिसे सम्बन्ध में सर्व प्रथम सूचना श्रीमान् जी के यहा दे रहा हूँ कि हम प्रार्थी का छोटा भाई मोहित सोनकर पुत्र रामबाबू सोनकर का अभी तक कोई अता-पता नही चला है। जिससे की हम प्रार्थी ने श्रीमान् पुलिस के यहा गुम होने की सूचना दे रहा हूँ कि शासन-प्रशासन द्वारा जानकारी दिया जाना आवश्यक है।
अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि प्रार्थी के प्रार्थना
पत्र पर मोहित सोनकर पुत्र रामबाबू सोनकर निवासी उस्मानपुर प्रार्थी का सगा भाई है। शासन-प्रशासन द्वारा खोज-बिन कराकर प्रार्थी को अवगत कराने का कृपा करें। व इस मोबाइल नo 8416860650 पर सूचना देने की कृपा करें। एडिशनल एसपी मोबाइल नंबर 97567 90006

दिनांक-27-09-2025

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments