

राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार, मीरजापुर में दिनाँक 24 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) माधवी शुक्ला ने माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत के सर्वांगीण विकास हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना से सम्बंधित गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भागीदारी करनी चाहिए। मुख्य वक्ता डॉ० अवधेश सिंह यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर जन्तु विज्ञान ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत में ही उसका उद्देश्य समाहित है। दूसरे वक्ता डॉ० दीप नारायण, असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र ने कहा कि युवा वर्ग राष्ट्र का भविष्य निर्माता है। उन्हें स्वयं के विकास के साथ- साथ राष्ट्र निर्माण हेतु योगदान देना चाहिए। आइक्यूएसी प्रभारी डॉ० चन्दन साहू ने कहा कि स्वयं सेवकों के लिए मन में सेवा भाव का होना अत्यन्त आवश्यक है । कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० दीपक कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना की संरचना, उद्देश्य एवं वार्षिक योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। धन्यवाद ज्ञापन सह- संयोजक डॉ० विद्या सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ० रजनीश, डॉ० अरुणेश कुमार, डॉ० अरविन्द कुमार, डॉ० नलिनी सिंह,डॉ० अदिती सिंह, डॉ० रीता मिश्रा, डॉ० शिखा तिवारी, डॉ० मंजुला शुक्ला, डॉ० शैलेन्द्र कुमार, डॉ० शिव कुमार, डॉ० अमित यादव, श्री जय प्रकाश सिंह, श्री संतोष, श्री कुर्बान के साथ ही अच्छी संख्या में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं उपस्थित थे।