कुछ दिनों से लगातार चल रहे माता रानी के कार्य को नवरात्र के प्रथम चरण में जन समाज के सभी समाज सेवको के प्यार और आशीर्वाद से माँ दुर्गा माता मंदिर पे रेलिंग को पूर्ण करा दिया गया जिससे हमारे सनातन धर्म को एक कदम और आगे की ओर ले जाने का कार्य हमारी संस्था कर रही है जिसमे कुछ असहाय लोगो को भी अन्य दान करने का कार्य हमारी संस्था कर रही है हमारी संस्था सनातन धर्म के लिए तथा असहाय लोगो की मदत के लिए निस्वार्थ भाव से सदैव हमारी संस्था कार्य करेगी जिसमे धीरज कुमार मौर्या जिलाध्यक्ष मीरजापुर ( सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन ) , मनोज यादव ( आर्मी रिटारमेंट ) , दीपक कुशवाहा ( समाज सेवी , आर्मी रिटारमेंट ) , दुर्गेश मौर्या, चेत नारायण,भोला मौर्या, सुनील मौर्य ( TST न्यूज ) इत्यादि इन सभी लोगो के कड़ी मेहनत से इस कार्य को पूर्ण किया गया इन सभी लोगो ने भी अपना अपना योगदान दिया । इसी तरह आगे भी संस्था इस पर काम करती रहेगी अपनी संस्था इसी तरह अनवरत काम करती रहेगी जनता का प्यार और सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो और भी कार्य जो अधूरा पड़ा हुआ है अपनी संस्था उसे पूरी करने की कोशिश करेगी
