


मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत चिकित्सक बन्धुओं का आध्यात्मिक स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित।
वाराणसी के नन्हे कलाकारों व स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुत किए नशा मुक्ति पर गीत
चुनार मिर्जापुर। रविवार को नगर के लोअर लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा चुनार में आगामी 5 अक्टूबर को उद्घाटन होने वाले मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान के संबंध में आध्यात्मिक स्नेह मिलन एवं चिकित्सक बन्धुओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्र कु विमला दीदी (मऊ) मुख्य अतिथि – प्रो० डा० मधु जैन (बीएचयू ) विशिष्ट अतिथि राजदीप महाविद्यालय कैलहट के प्रबंधक इंजीनियर राजबहादुर सिंह, ब्रह्मकुमार दीपेंद्र भाई क्षेत्रीय प्रबंधक पूर्वी उत्तर प्रदेश व पश्चिम नेपाल ,प्रभारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा सारनाथ वाराणसी, ब्र० कु गिरजा प्रसाद सिंह ( ज्वाइं डायरेक्टर चिकित्सक प्रयागराज ) , डा बलराम सिंह (पूर्व सी.एम. एस – बाल रोग विशेषज्ञ सोनभद्र ) डा० शशी सिंह प्रोफेसर ( राजकीय आयुर्वेद कालेज चौकाघाट वाराणसी ) डाo सन्तोष कुमार सिंह डायरेक्टर (एपेक्स हास्पिटल – वाराणसी ) डा० उषा सिंह (नारायनपुर ) अतिथियों का स्वागत शाखा प्रभारी ब्रह्माकुमारी बीनू दीदी,संचालन – ब्रह्मकुमार विपिन भाई प्रतिज्ञा ज्ञापित शाखा सह प्रभारी ब्रह्माकुमारी तारा दीदी ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का सम्मान बैच अलंकरण व अंगवस्त्रम से किया गया उसके बाद डा० मधु जैन जी ने कहा कि यदि डाक्टरस् लोग चाह ले तो पेसेन्टों को नशा से मुक्त करा सकते है। इसमे इनका बहुत बड़ा कर्तब्य होगा। इससे समाज में नशा के विरुद्ध एक नई जागृति अभियान शुरू हो सकता है। ब्रह्मा कुमारी के द्वारा चलाया जाने वाला मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान के माध्यम से लोगों में जरूर परिवर्तन होगा । जिससे भारत के लोग पहले जैसा सुख सम्पन्न एवं स्वस्थ हो जायेंगे। ब्र कु दिपेन्द्र भाई साहब ने कहा कि यह कार्यक्रम मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान पुरे देश में चलाया जा रहा है। जिसको हमारे देश के राष्ट्रपति महोदया द्रोपदी मुर्मू जी ने उद्घाटन किया और राज्य के मा० मुख्यमंत्री योगी आदित नाथ जी ने गोरखपुर में नशा मुक्त भारत अभियान के रथ को हरि झण्डी दिखा कर रथ को रवाना किये । अभी चुनार तहसील के प्रत्येक गाँव घर-घर में ये संदेश देने का आयोजन किया जायेंगा । वाराणसी से आए नन्हे बाल कलाकारों रामकृष्ण,राधाकृष्ण,राधेकृष्ण द्वारा दरूवा मत पिया भैया , घरवा तू भेजा रुपैया और चुनार के स्थानीय कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति पर संगीतमय मंचन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि चिकित्सक बन्धु डा० कृष्णा जी ( राघव हास्पिटल ), डा० प्रवीण कुमार जी ( उपज हास्पिटल ) डा० सी.वी तिवारी (कान्ति चिल्ड्रेन हास्पिटल ), डा० अजीत सिंह ( अभिषेक पैथालाजी ), डा० ओपी सिंह ‘ डा० विवेकानन्द जी , डा० आशीष जी , डा० जे एन सिंह व डा० नम्रता सिंह ( श्रेया हास्पिटल – रावर्टसगंज ) , सुरेंद्र सिंह पटेल, ,ब्रह्माकुमारी चन्तारा,सुनीता,दीपिका, गूंजा , विद्या,चेतना सुलेखा,ब्रह्मकुमार पंकज दुबे,जगदीश,सतनारायण सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक लोग उपस्थित रहे। प्रकृति संरक्षण के लिए कार्यक्रम में नवचेतना एग्रो सेंटर सीखड़ द्वारा उपस्थित सभी को एक एक पौधा दिया गया।