






पिरल्लीपुर में गाय को गौ-हत्यारों ने जिंदा काट डाला, ग्रामीणों में आक्रोश
चुनार,मिर्जापुर। गोवंश तस्करी और गोवंश हत्याओं की घटनाओं को लेकर क्षेत्र में एक गाय को जिंदा काटे जाने का मामला सामने आया।चुनार थाना क्षेत्र के पिरल्लीपुर गांव में अज्ञात गौ-हत्यारों ने निर्ममता से बुधवार की लगभग मध्य रात्रि 12 बजे गौवंश का अंग-भंग कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भारी तनाव का माहौल है।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है।
ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में बदमाशों ने मध्य रात्रि में एक गाय का सिर धड़ से अलग कर उसके पैर काट दिए और उसके अवशेष को क्षत-विक्षत कर दिया। बदमाशों ने गाय का पीछे वाला भाग ले गए और उसके सिर,आगे का पैर को वहीं छोड़ दिया।मृत गाय, मोहन यादव नामक ग्रामीण की थी।इस जघन्य अपराध को देखकर हर कोई स्तब्ध है।
क्षेत्र में तनाव का माहौल
गौवंश के साथ इस प्रकार का अमानवीय कृत्य सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन चुकी है। जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने गौवंश समाधि बनाने व आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर दी है। लोगों ने कहा कि पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़े।
जानवर की हत्या नहीं, बल्कि इंसानियत के मूल्यों पर प्रहार
यह सिर्फ एक जानवर की हत्या नहीं, बल्कि इंसानियत के मूल्यों पर एक गहरा प्रहार है। एक असहाय जानवर पर ऐसी क्रूरता ने पूरे क्षेत्र में भारी गुस्सा और आक्रोश पैदा कर दिया है।पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है, लेकिन गांव वालों में इस घटना को लेकर गहरा रोष है और वे आरोपी के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।