
राजकीय महाविद्यालय चुनार में नए सत्र में वर्ष प्रवेश प्रारंभ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मीरजपुर में सत्र 2024-25 के स्नातक स्तर (बी0ए0 /बी0एससी0 /बी0कॉम0) प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया एवं कॉउन्सलिंग दिनांक *08 जुलाई 2024* दिन सोमवार से प्रारंभ होगी | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 राम निहोर ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया छात्रहित को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नियमानुसार पूरी पारदर्शी तरीके से सम्पन्न होगी | कॉउन्सलिंग के समय अभ्यर्थी की उपस्थिति अनिवार्य है | छात्र-छात्राएं मेरिट-सूची एवं आवश्यक दिशानिर्देश महाविद्यालय के सूचना-पट्ट एवं आधिकारिक वेबसाईट onlinegpgcchunar.org पर देख सकते हैं | स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाईट खुली रहेगी | इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिनकी मेरिट सूची एवं प्रवेश की तिथि बाद में घोषित की जाएगी |
प्रवेश / कॉउन्सलिंग की जानकारी के लिए निम्न मोबाईल नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है – बी0ए0: डॉ राजेन्द्र कुमार – 9335418759
बी0एससी0 (Bio): डॉ संकठा प्रसाद सोनकर – 6306135485
डॉ शिखा तिवारी – 7651876962
बी0एससी0 (Math): डॉ सत्येन्द्र कुमार – 9450254355
बी0कॉम0: डॉ देव कुमार – 9450709654