

सरदार सेना द्वारा दिया गया ज्ञापन उप जिलाधिकारी चुनार को
गरई नदी के तटबंध टूटने से फसल हुई बर्बाद इस संबंध में उप जिलाधिकारी चुनर को दिया गया ज्ञापन
अतिवृष्ट एवं बाढ़ से हुई जनधन की हानि के संबंध में
चुनार क्षेत्र के तीनों ब्लाकों क्रमशः शिखड़ नारायनपुर व जमालपुर में विगत कई दिनों से हो रही बारिश के कारण बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है एवं तमाम गांव को जोड़ने वाले गांव यवत सड़क क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जिससे वह जिलाधिकारी को अवगत कराया गया
नारायनपुर से इमलिया चट्टी मार्ग से ग्राम सभा रसूलपुर में लगभग 100 मीटर से 200 मी रोड बहुत ही खराब हो चुका है जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित रहता है और आए दिन कोई ना कोई घटना घटती रहती है
नारायनपुर पुलिस चौकी से शेरपुर बाईपास तक नारायनपुर बाजार से होते हुए रोड बहुत ही क्षतिग्रस्त है उसे रोड पर भारी वाहनों का आना-जाना बहुत ही ज्यादा होने का कारण रोड बहुत जल्द खराब हो जाता है जिसके कारण दुर्घटना अत्यधिक होती है जिसे संज्ञान में लेते हुए तत्काल सही कराया जाए
कई बार बाढ़ आ जाने के कारण चुनार क्षेत्र में फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है इसका सर्वे करा कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए
अहरौरा जलाशय से पानी छोड़े जाने के कारण गरई नदी का तटबंध टूटने से जमालपुर ब्लॉक में जो बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है और गांव की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है इसका सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए प्रभावित गांव जो निम्न है
ओडी गोगरा दोगमा सिलौटा देवरिला भगौरा हमीरपुर बहुआर शिवपुरी जगदीशपुर परशुरामपुर मदर जोगवा जय पट्टी खुर्द हरदी सजनी जमालपुर गौरी आदि गांव जो बाढ़ से अत्यधिक प्रभावित हुए हैं
ज्ञापन देने में जो लोग सम्मिलित रहे उनके नाम निम्न प्रकार हैं
जिला अध्यक्ष सुनील सिंह फौजी सरदार सेना जिला प्रभारी रविशंकर सिंह चुनार विधानसभा प्रभारी महेंद्र सिंह पटेल प्रांतीय सदस्य अरविंद सिंह टोंगा चंद्रशेखर सिंह पटेल जय सिंह चंद्रभान सिंह पटेल सुख यादव संतोष मोनू यादव चंद्रभूषण विनय सिंह पटेल राम मनोहर पटेल अभिषेक पटेल ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव धनेश पटेल चंद्रभूषण पटेल संजय पासवान अर्जुन पटेल आकाश यादव दिवाकर सिंह पटेल नंदलाल पटेल सुशील सिंह पटेल राम ललित चंद्रशेखर सिंह आदि सरदार सेना के लोग उपस्थित रहे