

मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आध्यात्मिक स्नेह मिलन एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित।
वाराणसी के नन्हे कलाकारों व स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुत किए नशा मुक्ति विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम।
चुनार मिर्जापुर। रविवार को नगर के लोअर लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा चुनार में आगामी 5 अक्टूबर को उद्घाटन होने वाले मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान के संबंध में आध्यात्मिक स्नेह मिलन एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर राजबहादुर सिंह,मुख्य अतिथि सतेंद्र सिंह ब्लॉक प्रमुख सीखड़,विशिष्ट अतिथि दिनेश चौबे अध्यक्ष सीखड़ प्रधान संघ,डॉ रीती सिंह,अतिथियों का स्वागत शाखा प्रभारी ब्रह्माकुमारी बीनू दीदी,संचालन प्रियंका बहन धन्यवाद ज्ञापित शाखा सह प्रभारी ब्रह्माकुमारी तारा दीदी ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का सम्मान बैच अलंकरण व अंगवस्त्रम से किया गया। कार्यक्रम में वाराणसी से आए नन्हे बाल कलाकारों रामकृष्ण,राधाकृष्ण,राधेकृष्ण द्वारा नशा न करना मान लो कहना,प्यारे भाई बहना होगी बड़ी खराबी और चुनार के स्थानीय कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति पर संगीतमय मंचन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर चुनार कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य,हेड कांस्टेबल रविंद्र प्रताप सिंह, सुमित सिंह,कृति सागर , ब्रह्माकुमारी चनतारा,सुनीता,दीपिका,पडरी शाखा प्रभारी ब्रह्माकुमारी गूंजा,नरायनपुर शाखा प्रभारी ब्रह्माकुमारी विद्या,चेतना सुलेखा,ब्रह्मकुमार पंकज दुबे,जगदीश,सतनारायण सहित बड़ी संख्या में सीखड़ ब्लॉक के ग्राम प्रधान ,पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नैनी प्रयागराज से वैभव भाई और सच्ची बहन का उल्लेखनीय योगदान रहा।