
वरिष्ठ सम्पादक -समीक्षक राजीव ओझा को भईया जी बनारसी पत्रकारिता सम्मान
पांडेय बेचन शर्मा उग्र की धरती चुनार के वरिष्ठ सम्पादक पुस्तक समीक्षक राजीव कुमार ओझा को गाजीपुर के ल़ंका रामलीला मैदान स्थित कम्युनिटी हाल मे ज्ञानोदय शिक्षा समिति के अध्यक्ष डा.रामनारायण तिवारी जी के कुशल संयोजन मे आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र मे उनकी मूल्य आधारित पत्रकारिता के लिए भईया जी बनारसी पत्रकारिता सम्मान हिन्दी साहित्य की सुप्रसिद्ध लेखिका, दूरदर्शन की डायरेक्टर रही नीरजा माधव , दैनिक जागरण वाराणसी के सेवानिवृत्त संपादक हिमांशु उपाध्याय , गाजीपुर पीजी कालेज के प्रिंसिपल प्रोफ़ेसर राघवेंद्र कुमार पांडेय ने मारीशस की विदुषी साहित्यकार डा.सरिता बुद्ध,यू.एस.ए.के प्रोफेसर माइकल बाल्नाक, लीबिया के डा.अनिल प्रसाद, टर्की प्रोफ़ेसर स्मिता तिवारी जस्सल , काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एस.एन.उपाध्याय,प्रोफेसर सविता भारद्वाज,प्रोफेसर पुष्कर मिश्रा ,सेवानिवृत्त पी.पी.एस. अधिकारी सत्या सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान कर शाल ,स्मृति चिन्ह ,प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया । अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की तीसवीं वर्ष गांठ पर आयोजित इस सारस्वत यज्ञ मे विदेश एवं देश के कोने कोने से आए विद्वान शिक्षाविदों, साहित्यकारों की उपस्थिति रही ।
उक्त अवसर पर उन्हें डा.नर नारायन राय ने अपनी पुस्तक -शासन से स्वशासन तक मेयर,सुरेश कांटक ने भोजपुरी नाटक की अपनी पुस्तक-सत्तावन के वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह,जौहर शाफियावादी ने अपनी दो कृतियों -पूर्वी के धाह और गीत,गजल,दोहा संग्रह -जौहर दोहावली भेंट की।
श्री ओझा ने ज्ञानोदय शिक्षा समिति के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा है की यह सम्मान मेरे आदर्श निवासी का सम्मान है।