Friday, December 5, 2025
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
HomeUncategorizedचुनार जरगो बांध अहरौरा बांध छोड़े गए पानी के कारण सभी नदियां...

चुनार जरगो बांध अहरौरा बांध छोड़े गए पानी के कारण सभी नदियां उफान पर है  अवर अभियन्ता जरगो डैम ने सूचित किया

चुनार जरगो बांध अहरौरा बांध छोड़े गए पानी के कारण सभी नदियां उफान पर है  अवर अभियन्ता जरगो डैम ने सूचित किया है कि जरगो डैम मे जल स्तर बढने के कारण नुवाव, बकियाबाद चौकिया, छिलहिया, सोन उर, सरैया, रहपुरिया पचेवरा , बेला ,सहसपुरा , नियामतपुर कला , नियामतपुर खुर्द , बघेङी ,बघेङा ,शेरपुर , नकहंरा जलालपुर माफी केशवपुर, चित्ररहां, बगहीं शिवपुर ,धरम्मरपुर , गांगपुर गोविनदपुर ,भवानीपुर , चंदापुर , रामरायपुर और,नियामतपुर कलां सभी गाँव के ग्राम प्रधान, सचिव सबको सूचित कर दे।

चंद्रप्रभा और गड़ई नदी में उफान से फसलें जलमग्न, किसानों की बढ़ी चिंता
23 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद के अंतिम छोर विकासखंड जमालपुर में भारी बारिश के चलते चंद्रप्रभा और गड़ई नदी ने तबाही मचा दी। सहजनी कला-खुर्द सहित आधा दर्जन गांवों की फसलें पानी में डूब गईं, जिससे किसान गहरी चिंता में हैं पड़ोसी जनपद चंदौली से निकली चंद्रप्रभा नदी के रेगुलेटर पर फाटक जाम होने और फाटकों में सेवार जमने के कारण पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। इसके चलते पसही-चितौड़ी मार्ग पर बहाव इतना तेज है कि रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया। वहीं पसही सहजनी रेगुलेटर भी जाम होने से स्थिति और गंभीर हो गई है। चंद्रप्रभा नदी की चपेट में आने से पसही, डवंक, सहजनी कला, खुर्द, प्रतापपुर सहित कई गांवों की फसलें जलमग्न हो गई हैं। ओड़ी के वैकल्पिक मार्ग पर चार फीट पानी बहने लगा, जिससे संपर्क पूरी तरह ठप हो गया। हसौली गांव के पास गड़ई नदी का तटबंध टूटने से दहशत फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि बहुआर गांव के पास रेगुलेटर का फाटक समय पर मरम्मत कर ठीक रखा गया होता तो तटबंध नहीं टूटता और फसलें बच जातीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments