
रंगारंग कार्यक्रमों के बीच गणित विभाग के सीनियर्स को दी गई विदाई
आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्ज़ापुर में गणित विभाग के विद्यार्थियों द्वारा एमएससी अंतिम वर्ष के छात्र -छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर माधवी शुक्ला ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। प्राचार्य ने कहा कि आप सभी हमारे भविष्य हैं, इसीलिए आशा है आप सभी समाज में अपनी पहचान अवश्य बनाएंगे।
तत्पश्चात् सिम्मी कुशवाहा एवम् आकांक्षा सिंह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।
गणित विभाग के प्रभारी डॉ सत्येन्द्र कुमार एवं सहप्रभारी डॉ गुरुप्रसाद सिंह ने प्राचार्य को स्मृति चिह्न भेंट किया।
उक्त अवसर पर छात्र -छात्राओं ने नृत्य एवं मधुर गायन से शमां बांध कर कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
उक्त कार्यक्रम में अंतिम वर्ष के छात्र -छात्राओं के बीच एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मिस फेयरवेल आफरीन एवं मिस्टर फेयरवेल विनोद कुमार पॉल चुने गए,जिसके निर्णायक मंडल में डॉ रजनीश कुमार, डॉ भास्कर द्विवेदी, डॉ दीपक कुमार सिंह, डॉ शिव कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
उक्त समारोह में डॉ सत्येन्द्र एवं डॉ गुरू प्रसाद सिंह ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद फैय्याज,मानसी एवं सत्यप्रकाश ने किया।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम में डॉ कुसुमलता, डॉ अरूणेश कुमार, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ अरविंद कुमार, डॉ शेफालिका राय, डॉ नलिनी सिंह, डॉ शिखा सिंह, डॉ मंजुला सिंह, डॉ विद्या सिंह, डॉ अदिति सिंह,डॉ रीता मिश्रा , श्री कमलेश शुक्ला, श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, श्री राम केश सोनकर सहित समस्त प्राध्यापक, कर्मचारीगण एवं गणित विभाग के छात्र -छात्रायें उपस्थित रहे।