
सरकार के मंशास्वरूप आज दिनांक 04/07/25 को बभनी ग्राम पंचायत में चौपाल (गांव की समस्या गांव में समाधान) का आयोजन माननीय प्रमुख राजगढ़ गजेंद्र प्रताप सिंह की अद्यक्षता में किया गया सभी विभागों द्वारा अपनी अपनी योजनाओं के बारे में वृहत रूप से बताया गया एवमं जन जन तक पहुचाये जाने हेतु अनुरोध किया गया ब्लॉक प्रमुख राजगढ़ द्वारा सरकार की योजनाओं जैसे पेंशन किसान ,सम्मान निधि, आयुषमान कार्ड सामूहिक विवाह जल जीवन मिशन अन्य योजनाओ की जानकारी दी गई और उन्हें जन जन तक पहुचाये जाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया और गावँ की समस्या गांव में ही निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया इस मौके पे ग्राम प्रधान आनंद सिंह ग्राम पंचायत सचिव रजनीश कुमार राजेन्द्र प्रसाद सिंह सांसद प्रतिनिधि जैनेन्द्र कुमार रॉव ADO isb राकेश कुमार यादव ADO समाज कल्याण एवम अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे