
मंडलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने सुनी फरियादियों की फरियाद
चुनार मिर्जापुर । समाधान दिवस में पहुंचे मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी व पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह ने फरियादियों कि समस्याओं को सुना। जिसमें नकहरा गांव निवासिनी पूनम देवी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि माता सुशीला देवी व चचेरे दादा छेदी सिंह द्वारा वसीयतनामा से मिले भूमि पर राजस्व कागजात माल में नाम दर्ज होने के बावजूद विपक्षी महेन्द्र कुमार सिंह पुत्र हृदय नारायण सिंह, चंचला देवी पत्नी महेन्द्र कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह पुत्र महेन्द्र कुमार सिंह द्वारा भूमि पर कब्जा किया गया है । जिसे कब्जा मुक्त कराने का गुहार लगाई।जिसपर पुलिस महानिरीक्षक ने नायब तहसीलदार एवं प्रभारी निरीक्षक को आदेशित किया कि मौके का स्थली निरीक्षण कर मामले का निस्तारण कराए व इसी दौरान कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के अधिक मामले भूमि विवाद से जुड़े होते है जिनकी प्रार्थना पत्र के साथ अभिलेख व मौके की स्थिति और न्यायालय का कोई निषेधाज्ञा आदि आदेश न हो तो उसे तत्काल निस्तारण कराए। मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि भूमि विवाद व अन्य मामलों में आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से ले। दिवस में कुल 14 प्रार्थना पत्र आए जिसमें 3 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।शेष संबंधित विभाग को गुणवत्ता पूर्वक जांच कर निस्तारण हेतु सौंप दिया गया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी मंजरी राव,कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य, एस0आई0नरेन्द्र यादव, कस्बा चौकी इंचार्ज उदयनारायण मौर्य , लेखपाल शेषमणि आदि सहित राजस्व व पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।