

दिनांक 25-6-2025 को राजकीय स्नात महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में आपातकाल दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं सामूहिक हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो माधवी शुक्ला ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के उपरांत आपातकाल भारत के लिए काला अध्याय के समान घटना थी जिसका तात्कालिक सरकार को दुष्प्रभाव को झेलना पड़ा । विचार व सोच की अभिव्यक्ति हर व्यक्ति के लिए ही नहीं वरन राष्ट्र के लिए भी महत्वपूर्ण है । संगोष्ठी का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ शेफालिका राय एवं धन्यवाद ज्ञापन एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक सिंह ने किया । इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर देशभक्ति गीत बजाया गया एवं सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया , जिसमें डॉ चन्दन साहू, डॉ मनोज प्रजापति, डॉ संकठा प्रसाद, डॉ सत्येंद्र, डॉ विद्या सिंह, डॉ चन्दन द्विवेदी, डॉ शैलेंद्र, डॉ शिव कुमार,श्री रितेश केसरी,श्री धर्म चन्द्र, श्री जयप्रकाश, व महाविद्यालय के 88 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया ।