


राजकुमारी द्वारा अपने जमीन पर नीव भरवा रही थी तभी धर्मेंद्र सिंह पुत्र शमशेर सिंह ग्राम भौरही पोस्ट चुनार द्वारा उनका नीव उखाड़ दिया गया उसके संबंध में इन्होंने ज्ञापन दिया
मामला ग्राम भौरही पोस्ट चुनार जिला मिर्जापुर का है आपको बता दे की राजकुमारी पत्नी स्व oबाबूलाल सिंह निवासी ग्राम भौरही पोस्ट चुनार का स्थानीय निवासी है जिसके द्वारा अपनी जमीन पर नीव का निर्माण किया जा रहा था तभी गांव के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार सिंह वहां पहुंचकर महिला को डरा धमका कर तथा यह कह रहा था कि आप यहां पर नीव मत खड़ा करो नहीं मैं इसे उखाड़ कर फेंक दूंगा और उसके द्वारा नीव को उखाड़ कर फेका भी गया है उस संबंध में राजकुमारी द्वारा तहसील में ज्ञापन भी दिया गया नीव का काम वह अपने हिस्से में करवा रही थी प्रधान द्वारा उसे रुकवा दिया गया जिस जमीन पर निर्माण किया जा रहा था उस जमीन की खाता संख्या 390/3 है इस जमीन पर निर्माण कार्य हो रहा था तभी गांव का प्रधान धर्मेंद्र सिंह और भूतपूर्व प्रधान खटाई सोनकर मौके पर पहुंचकर उसे उखाड़ कर फेंक दिया गया तथा महिला के साथ बतश्लोकी भी की गई साथ में उन्हें पत्थर उठाकर मारने को भी दौड़ाया महिला किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकली और महिला विकलांग भी है जिस जमीन पर महिला निर्माण कर रही थी जमीन उनका है लेकिन प्रधान द्वारा जबरदस्ती उसे रुकवा कर वहां से भागने का कार्य किया जा रहा था उस जमीन पर प्रधान का दूर-दूर से कोई भी नाता नहीं है इनके हरकतों के कारण महिला मानसिक आर्थिक रूप से परेशान रहती है महीला का उत्पीड़न भी हो रहा है ग्राम प्रधान के ऊपर शख्स से सख्त कार्रवाई की जाए इसके संबंध में इन्होंने ज्ञापन भी दिया है अभी तक कोई ऐसी कार्यवाही नहीं की गई है