

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर साहित्यकारों का सम्मान
मीरजापुर। ३० मई हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर दैनिक देश पथ लखनऊ द्वारा साहित्यकारों को सम्मानित करने का सारस्वत यज्ञ कालजयी साहित्यकार पत्रकार पांडेय बेचन शर्मा उग्र भवन के सभागार में आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्र थे ,जबकि अपर जिला न्यायाधीश विनय कुमार आर्या ,सिविल जज चुनार ज्ञानेंद्र सिंह ,अपर आयुक्त आबकारी प्रभाकर कानड़े विशिष्ट अतिथि थे ,अध्यक्षता जिला अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने की। इस सारस्वत यज्ञ के शिल्पीसलाहकार संपादक संपादक समीक्षक दैनिक देश पथ लखनऊ राजीव कुमार ओझा ने कालजयी साहित्यकार- पत्रकार बेचन शर्मा उग्र की धरती चुनार में आयोजित इस सारस्वत यज्ञ में आगत अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन करते हुए कहा की साहित्य और पत्रकारिता का चोली दामन का सम्बन्ध होता है ,साहित्यकार के साहित्य सृजन का मूल्यांकन दौलत की तराजू पर नहीं किया जा सकता। उनके साहित्यिक अवदान का सही मूल्याङ्कन उनको देय सम्मान से किया जा सकता है। साहित्यकारों के अवदान के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान की अभिव्यक्ति का एक प्रयास है साहित्य जगत की विभूतियों को सम्मानित करने का यह सारस्वत यज्ञ। मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्रा ने मीरजापुर के समृद्ध साहित्यिक इतिहास की चर्चा करते हुए ऐसे आयोजन की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्रा एवं आयोजक राजीव कुमार ओझा ने वयोवृद्ध साहित्यकार रंगनाथ द्विवेदी ,प्रोफ़ेसर डाक्टर रचना शर्मा ,उड़ीसा की साहित्य साधिका रेणु अग्रवाल ,कानपुर की वत्सला सिंह अक्स ,डाक्टर भुवनेश्वर द्विवेदी को शाल ,स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर सम्मानित होने वाली साहित्यिक विभूतियों ने अपनी बेहतरीन रचना का काव्य पाठ किया। उक्त अवसर पर श्रीश द्विवेदी रंजन ,अरविन्द त्रिपाठी ,अजय श्रीवास्तव ,अनिल मिश्रा ,कवीन्द्र साहू ,शिवा शर्मा ,शहीद आलम ,सुनील कुशवाहा ,शरद कुशवाहा ,श्रीमती शालिनी कुशवाहा ,अंजनी द्विवेदी ,बसंत श्रीवास्तव ,रामजी मिश्रा ,नगरपालिका परिषद् चुनार के अधिशासी अधिकारी राजपति वैस ,अवर अभियंता सौरभ सिंह ,गौरव पांडेय सहित नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।