

चुनार में बिजली की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। शहर से लेकर गांव तक बिजली की आपूर्ति लो वोल्टेज और बार-बार की ट्रिपिंग के वजह से चुनार की जनता हो रही परेशान ।
चुनार नगर में बिजली विभाग की हो रही मनमानी बिजली कब कटेगी कब आएगी इसका कोई भी शेड्यूल नहीं समझ में आ रहा है की कब बिजली आएगी और कब चली जाएगी इस भीषण गर्मी में लोगों का हो रहा बुरा हाल बिजली की मनमानी से जनता हुई तरसत जनपद में बिजली की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। शहर से लेकर गांव तक बिजली की आपूर्ति लो वोल्टेज और बार-बार की ट्रिपिंग का शिकार हो रहे है लोग । बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गर्मी शुरू होते ही ओवर लोडिंग का रोना शुरू कर देते हैं। शहरी क्षेत्र में 6 से 8 और ग्रामीण क्षेत्र में 10 से 12 घंटे की कटौती हो रही है। जिससे भीषण गर्मी में बिजली न मिलने से लोग परेशान हैं। बिजली अधिकारी गर्मी शुरू होते ही ओवर लोडिंग की समस्या गिनाने लगते हैं। बिजली अधिकारियों से सोशल मीडिया पर उपभोक्ताओं द्वारा सवाल पूछा जा रहा कि आखिर बिजली विभाग गर्मी शुरू होने से पहले ही बिजली की पर्याप्त खपत का इंतजाम क्यों नहीं करता। सभी उपभोक्ताओं के घरों में बिजली मीटर लगे हैं। उपभोक्ता जितनी बिजली खर्च करेंगे उतना बिल दे भी रहे हैं। फिर विभाग आपूर्ति देने में कटौती करके समस्या क्यों पैदा कर रही है। चुनार क्षेत्र में सोमवार को लो वोल्टेज और बार बार की ट्रिपिंग ने लोगों को परेशान किया जा रहा है । हर रोज सुबह कभी 5 बजे तो कभी 6 बजे बिजली काट दी जाती है। दोपहर 2 बजे तक कई बार बिजली आती जाती है। इसके बाद लगातार 2 से 3 घंटे की कटौती की जाती है। इसके बाद दोपहर तीन बजे फिर से बिजली आई लेकिन कुछ ही देर बाद गुल हो गई। चुनार नगर में बिजली की कटौती इतनी ज्यादा हो रही है कि लोग एकदम परेशान है इसी तरह चुनार के कई जगहों की बिजली गुल रही। नागरिक भीषण गर्मी व उमस के चलते परेशान रहे। सुबह के समय पानी की समस्या का सामना करना पड़ा रहा है लोगों को। आज बिजली विभाग एसडीओ को चुनार नगर की जनता ने पत्रक देकर अवगत कराया है की बिजली की समस्या जल्द से जल्द दूर हो अन्यथा धरना प्रदर्शन के लिए हम जनता लोग बाध्य होंगे इसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी इस मौके पर चुनार नगर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे अवनीश राय उर्फ अंशु सभासद चंद्रहास गुप्ता ब्रह्मानंद कुशवाहा अभिलाष राय आलोक सिंह मदन कहार सभासद विकास कश्यप सभासद ब्रह्मानंद कुशवाहा आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे