

ग्लेनहिल स्कूल चुनार में मनाया गया”मदर डे” बच्चों द्वारा मां के लिए भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन
ग्लेनहिल स्कूल चुनार में मदर्स डे मनाया गया बड़े ही हर्ष के साथ बच्चों ने मदर्स डे पर अपनी माता के साथ अपने नृत्य को साझा किया अपार प्रेम और स्नेह के साथ विद्यालय परिसर में बच्चों के साथ आई माता ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई विद्यालय में माता के लिए प्रोग्राम भी रखे गए थे जिसमें माता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लीया । नमन सिंह, रिद्धि, शिवांश, कार्तिक आदि स्कूल के बच्चों ने बड़े धूमधाम से अपने मां के सम्मान में मनमोहक प्रोग्राम प्रस्तुत किया जिसमें स्कूल प्रशासन ने इस प्रोग्राम में बच्चों के माताओ को भी भाग लेने का मौका दिया जिसमें काफी माताओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया और मैजिक चेयर, पहेली जैसे कॉम्पिटिशन भी कराए गए जिसमें सबसे ज्यादा भाग लेने और जितने वाली विनीता पटेल कोे स्कूल प्रशासन द्वारा “मदर ऑफ द डे” अवार्ड से सम्मानित किया गया। मौके पर प्रिंसिपल दिनेश कुमार मिश्रा, टीचर रीना त्रिपाठी, उजाला, पूनम सिंह,रश्मि शर्मा एवं पेरेंट्स डॉ. सत्यपाल सिंह, ज्ञानेश्वर कुमार, इन्द्रकला, रिचा आदि उपस्थित रहें।