

योग प्रशिक्षण कार्यक्रम (योग सप्ताह) का समापन समारोह संपन्न
स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में आज दिनांक 10 मई 2025 को योग प्रशिक्षण कार्यक्रम (योग सप्ताह) के छठवें दिन दो सत्र आयोजित किए गए। पहले सत्र में भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग चुनार के तहसील प्रभारी योगी राम ध्यान ने योगाभ्यास कराया और योगाभ्यास के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। द्वितीय सत्र/समापन सत्र में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग काशी विद्यापीठ (गंगापुर परिसर), वाराणसी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार यादव के द्वारा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पर विशेष प्रसार व्याख्यान दिया गया। उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा शरीर के विभिन्न रोगों पर नियंत्रण प्राप्त किया जा सकता है। उसके उपरांत योग सप्ताह में प्रतिभागियों एवं योगासन प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उक्त कार्यक्रम में योग प्रभारी के रूप में सहयोग करने वाले प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) माधवी शुक्ला ने अपने आशीर्वचन में छात्र-छात्राओं को कुशलतापूर्वक प्रतिभाग करने हेतु बधाई दिया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में अधिकाधिक संख्या में सक्रिय रूप से प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समन्वयन शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी श्री अरविन्द कुमार ने किया। आज के कार्यक्रम के प्रभारी डॉ संकठा प्रसाद सोनकर, डॉ अवधेश सिंह यादव एवं डॉ नलिनी सिंह रहीं। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के डॉ चंदन साहू , डॉ सूबेदार यादव, डॉ देव कुमार, डॉ भास्कर प्रसाद द्विवेदी, डॉ राजेश कुमार, डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ दीप नारायण, डॉ दीपक कुमार सिंह, डॉ रीता मिश्रा, डॉ शिव कुमार, डॉ मंजुला शुक्ला सहित प्राध्यापक, प्राध्यापिकाएं, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।