
राजकीय महाविद्यालय चुनार में बाबा साहब की जयंती के अन्तर्गत शपथ एवं रैली का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार, मीरजापुर में आज दिनांक 15 अप्रैल 2025 को भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पखवारा कार्यक्रम के अन्तर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। प्रभारी प्राचार्य डॉ० कुसुम लता ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उक्त अवसर पर समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवकों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर एक रैली भी निकाली गई जिसमें छात्र-छात्राएं द्वारा बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से संबंधित स्लोगन एवं नारे के माध्यम से जन-जागरण किया गया। समस्त कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजेश कुमार, डॉ दीप नारायण, डॉ अरुणेश कुमार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह थे। इस अवसर डॉ चन्दन साहू, डॉ देव कुमार, डॉ राजेश दूबे, डॉ रजनीश, डॉ भास्कर द्विवेदी, डॉ राजेन्द्र कुमार, डॉ सत्येन्द्र कुमार, डॉ संकठा प्रसाद सोनकर, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ शेफालिका राय, डॉ नलिनी सिंह, डॉ चन्दन द्विवेदी, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ गुरु प्रसाद, डॉ शिव कुमार, डॉ रीता मिश्रा, डॉ मंजुला शुक्ला, डॉ विद्या सिंह एवं भारी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।