

पिरल्लीपुर विद्युत विभाग के जेई व एसडीओ , इक्सिएन कर रहे धटना का इन्तजार
सड़क के बीच खड़ा विद्युत पोल बना हादसे की आशंका, जिम्मेदार अधिकारी मौन
चुनार, मिर्जापुर। चुनार क्षेत्र में सरकारी तंत्र की लापरवाही और विभागीय समन्वय की कमी का एक और उदाहरण सामने आया है। ग्राम रैपुरिया में सड़क के बीचों-बीच खड़ा विद्युत पोल न केवल यातायात बाधित कर रहा है, बल्कि लोगों की जान को भी खतरे में डाल रहा है। सड़क का डामरीकरण तो कर दिया गया, लेकिन पोल हटाने की आवश्यकता नहीं समझी गई।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह पोल कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं।
बिना समन्वय के अधूरी योजना, जनता के लिए संकट
यह स्पष्ट है कि सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी और विद्युत विभाग के बीच तालमेल की भारी कमी है। सड़क पूरी होने के बाद भी विद्युत पोल को हटाने की कोई पहल नहीं की गई।
चौंकाने वाली बात यह है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भी इस गंभीर समस्या से आंखें मूंद ली हैं। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकाला गया।
जनता में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी
इस लापरवाही से परेशान स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही पोल नहीं हटाया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
जनता ने प्रशासन से इस समस्या का तत्काल समाधान करने और विद्युत पोल को हटाने की मांग की है, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से पहले उचित कार्रवाई की जा सके।