
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय चुनार, मिर्जापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सत्र- 2024-25 के सप्त दिवसीय शिविर का उद्घाटन आज दिनांक 4 मार्च 2025 को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) माधवी शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य के द्वारा महाविद्यालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह जी की प्रतिमा एवं परिसर में स्थित डीह बाबा के स्थान पर भी माल्यार्पण किया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर माधवी शुक्ला ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को याद करते हुए कहा कि हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलना होगा तथा स्वयंसेवी छात्र, छात्राओं को उठो जागो तथा लक्ष्य को प्राप्त करो का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि साथ-साथ रहना साथ-साथ खाना और साथ-साथ सोना आनंद का क्षण है। हमें राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से आनंद लेते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना होगा।
इस अवसर पर रसायन विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. सूबेदार यादव ने कहा कि हम जो नहीं कर सके उसको राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से कर सकते हैं। हमारे अंदर सेवा भाव होना चाहिए। अतिथियों का स्वागत करते हुए सहसंयोजक डॉ. अवधेश सिंह यादव ने कहा कि मुझको नहीं तुमको की तर्ज पर हमें समाज की समस्याओं से निपटना होगा तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा l उद्घाटन सत्र के बाद बौद्धिक गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में डा.नलिनी सिंह ने नारी सशक्तिकरण: मुद्दे व नई दृष्टि में विकसित भारत की संकल्पना में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत शिक्षा, सम्मान ,सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं विधिक जानकारियां दी और स्त्रियों को सशक्त होने के लिए जागृत होना और सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण देने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजक डॉक्टर विद्या सिंह के द्वारा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ रजनीश के द्वारा किया गया इस अवसर पर सरस्वती वंदना व स्वागत गीत जीनत जहां, प्रिया शर्मा, निहारिका के द्वारा प्रस्तुत किया गया। लक्ष्य गीत साम्भवी द्विवेदी, जागृति, प्रियांशी के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर डॉ. राम निहोर,डॉ. चंदन साहू, डा. देव कुमार, डॉ. भास्कर प्रसाद द्विवेदी,डॉ. राजेश कुमार दूबे, डॉ संकठा प्रसाद सोनकर, डॉ. अरुणेश कुमार, डॉ. सत्येंद्र कुमार, डॉ.अरविंद कुमार, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ राजेश कुमार ,डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ रीता मिश्रा , डॉ शिव कुमार के साथ तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।इस अवसर पर मीडिया के पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे ।