
राजकीय महाविद्यालय चुनार में स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा रैली द्वारा जागरूक किया
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में आज दिनांक 10/02/2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना एवम् रोड सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई , जिसमें सड़क सुरक्षा के नारों “सड़क सुरक्षा,जीवन रक्षा” , नो हेलमेट, नो पेट्रोल आदि नारों के साथ जनसामान्य को जागरूक किया। रैली के नेतृत्व इंचार्ज प्राचार्य डॉ चन्दन शाहू, कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह,डॉ विद्या सिंह एवं रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों ने किया।उक्त रैली का मुख्य उद्देश्य निरन्तर सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है,जिसमें बाइक चालकों को अनिवार्य हेलमेट पहनने और सड़क , यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया, साथ ही चौपहिया वाहनों को नियंत्रित स्पीड एवं सीट बेल्ट के प्रति जागरूक रहने पर बल दिया। उक्त रैली में स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं एवम् कौशल विकास के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों, स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं एवं छात्र छात्राओं ने जनमानस को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। उक्त अवसर पर रोड सेफ्टी क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में डॉ दीप नारायण, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ शिखा तिवारी, डॉ रीता मिश्रा, डॉ गुरु प्रसाद सिंह, डॉ चन्दन द्विवेदी, डॉ शिव कुमार सहित समस्त प्राध्यापकगण एवं समस्त कर्मचारी गण एवं 170 छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।