विजेता बनी जे, सी, ए, क्रिकेट अकादमी, राजातालाब, वाराणसी।।

संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट TST न्यूज़

।। विजेता बनी जे, सी, ए, क्रिकेट अकादमी, राजातालाब, वाराणसी।।

सोबिस्को कप क्रिकेट प्रतियोगिता,
का आयोजन मिनी स्टेडियम मेड़िया, चुनार, मिर्जापुर, के ग्राउंड पर आयोजित किया जा रहा हैं,
आज का फाइनल मुकाबला आर्दश विवेक क्रिकेट अकादमी और जे, सी, ए, क्रिकेट अकादमी राजातालाब, वाराणसी के बीच खेला गया।
27/10/2024 को आर्दश विवेक क्रिकेट अकादमी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 93 रन बनाएं ।
94 रन के लक्ष्य का पिछा करते हुए 8 विकेट से विजयी हुईं।
मन ऑफ द मैच ओम वर्मा को और मैन ऑफ द सीरीज ओम प्रकाश बिंद को दिया गया।

विजेता टीम को ग्यारह हजार रूपए नगद पुरस्कार राशि, अग्रवाल कलेक्शन के ऑनर पंकज अग्रवाल के द्वारा दिया गया,
उपविजेता टीम को पांच हजार रूपए नगद पुरस्कार राशि प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश चौबे के द्वारा दिया गया,
विजेता टीम को ट्राफी प्रवीन सिंह”किट्टू” और बृजेश चतुर्वेदी के द्वारा दिया गया,
उपविजेता टीम को ट्राफी गौतम सिंह और रजत सिंह के द्वारा दिया गया,
पत्रकार बंधु कविंद्र साहू , शाहिद आलम सुनील कुमार कुशवाहा अनिल मिश्रा , जितेंद्र श्रीवास्तव, रूपेश पाण्डेय,
आयोजक, ज्योतिप्रकाश सिंह, अमित चतुर्वेदी, गौतम सिंह, रजत सिंह, प्रवीण सिंह ” किट्टू”
अंपायर छोटू यादव, अंशु यादव
स्कोरर शौर्य सिंह, उपमा सिंह,
कॉमेंटेटर, नमन चतुर्वेदी,
सहायक बंधु राजा मौर्या, सुभम सिंह, सौरभ सिंह, सूर्यदेव सिंह, चंद्रदेव सिंह, प्रियांशु राव आयुष, रोहित, हिमांशू, सूर्यांश पाठक आदि मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours