


छापेमारी में 270 बोरी मिल्क पाउडर बरामद
चुनार मीरजापुर। स्थानीय कोतवाली के ग्राम कोठीलवा, सक्तेशगढ़ में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने आज रात छापा मारकर लगभग 270 बोरी मिल्क पाउडर तथा लगभग 5 कुंतल बना हुआ नकली खोवा सीज किया है। निश्चित तौर पर दीपावली छठ पूजा होली के लिए नकली खोवा की तैयारी बहुत ही तेजी से किया जा रहा था
ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से इलाके में होली और दिपावली के अन्य त्यौहार पर नकली खोवे की बरामदगी होती रही है। भारी मात्रा में नकली खोवा का व्यापार किया जा रहा है जिससे आम जनता में बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है