




चुनार के चेरा के पूरा रायपुरिया घर में घुसकर दबंग माफिया, गांव में घुसकर महिलाओं पुरुष को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा गांव वालों ने पुलिस पर लगाया दबंगों को बचाने का आरोप
चुनार ।चुनार थाना क्षेत्र के रैपुरिया स्थित ग्राम सभा रैपुरिया गांव के चेरा के पुरा में रविवार शाम करीब पांच बजे दबंगों ने एक घर में घुसकर धारदार हथियारों से मारपीट की। इस घटना में दर्जनभर लोग घायल हो गए।ग्रामीणों के अनुसार, चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में कुछ दबंग कई दिनों से एक महिला को परेशान कर रहे थे। कुछ ग्रामीणों ने उन्हें समझाने का प्रयास भी किया था।ग्रामीणों का आरोप है कि चुनार पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, बल्कि अपराध को बढ़ावा दे रही है। उनका यह भी कहना है कि शासन द्वारा चलाया जा रहा महिला मिशन शक्ति अभियान इस क्षेत्र में बेअसर साबित हो रहा है।थाना चुनार पर दबंगों को बचाने के आरोप लग रहे हैं, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिस मरीज को चोट लगी है उसे वाराणसी से भी लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है प्रशासन अभी तक दबंग को पकड़ने में नाकाम दिखाई दे रही है चुनार पुलिस प्रशासन दबंग माफिया को बचाने में पूरी तरह से लगी हुई है एक या दो लोगों को पकड़ा गया है लेकिन अभी भी जो मेन दबंग माफिया है वह फरार चल रहा है उसे प्रशासन पकड़ने में नाकाम दिख रही है चुनार थाना केवल दो अधिकार के सए पर चल रहा है और चुनार में मादक पदार्थों की बिक्री बहुत धड़ल्ले से हो रही है इस पर प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम दिख रही है