
गढ़मुक्तेश्वर महापीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर जलेश्वरानन्द गिरी जी महाराज ने मां बिन्ध्यबासिनी के दर्शन पुजन किए ।
मीरजापुर बिन्ध्याचल । गढ़मुक्तेश्वर महापीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर जलेश्वरानन्द गिरी जी महाराज दसनाम जूना अखाड़ा के मां बिन्ध्यबासिनी देवी के दर्शन पुजन किए।
शाम काल की बेला में भब्य जग जननी दरबार लोनी वार्डर गाजियाबाद के संस्थापक एवं संचालक पंडित जय कुमार शर्मा, दसनाम जूना अखाड़ा के महामण्डलेश्वर जलेश्वरानन्द गिरी जी महाराज ने दर्शन किए।
अपनी वाराणसी की तीन दिन की यात्रा के दौरान तीसरे दिन मां बिन्ध्यबासिनी देवी के दर्शन के पश्चात गाजियाबाद को रवाना हो गए।
जलेश्वरानन्द गिरी जी महाराज मां ज्वाला जी एवं मां बैष्डो देवी के परम भक्त हैं। मां के आशीर्वाद से हजारों दीन दुखियों का जल मात्र के सेवन से कयी हजार लोग ठीक हुए हैं।
निस्वार्थ सेवा में लगे हुए हैं और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में जगह-जगह धर्म सम्मेलन में भाग लेकर लोगों को जागृत करने का काम कर रहे हैं और लोगों तक अपने निजी अनुभव को शेयर कर रहे हैं।
इनका पूर्व नाम पंडित जयकुमार शर्मा उर्फ जल वाले गुरु जी के नाम से एन सी आर गाजियाबाद में फेमस हैं और पहले जल संसाधन मंत्रालय में इन्जीनियर थे । मां की कृपा से दीन दुखियों की सेवा में लग कर परमार्थ का कार्य कर रहे। मां का पहली बार दर्शन किए और बहुत खुश हैं।इनके साथ प्रदीप शर्मा, सन्दीप शर्मा, सुरेन्द्र नागर और सतबीर यादव भी यात्रा में शामिल हैं।बिन्ध्वासिनी मन्दिर के हर्ष शुक्ला जी का दर्शन कराने में पुरा सहयोग मिला और स्वामी जी बहुत खुश हैं।