

जे० एस० जी० एस० पब्लिक स्कूल में नेशनल जम्बूरी से आए स्काउट के बच्चों का स्वागत समारोह
भारत स्काउट एवं गाइड डायमंड जुबली एवं 19 वी राष्ट्रीय जम्बूरी कार्यक्रम की मेज़बानी इस वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 23 नवंबर से 29 नवंबर तक लखनऊ में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल एवं उप मुख्य मन्त्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा और समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया । जिसमें जे० एस० जी० एस० पब्लिक स्कूल के 8 छात्रों ने प्रतिभाग किया, माँ विंध्यवासिनी की कृपा से कार्यक्रम सफल रहा। विद्यालय के शिक्षक श्री अरुण तिवारी एवं छात्रों के सकुशल वापस आने पर सभी बच्चों को विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ जगदीश सिंह पटेल (चेयरमैन को आपरेटिव बैंक मिर्ज़ापुर, सोनभद्र) द्वारा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी, साथ ही प्रधानाचार्य श्री राम मिलन यादव ने बच्चों का माल्यार्पण कर उन्हें उत्साहित किया। एवं उप प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को मिष्ठान खिलाकर खुशी व्यक्त की गयी। साथ ही साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं द्वारा स्काउट के बच्चों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी गयी। प्रधानाचार्य