




चुनार। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत उस्मानपुर मुहल्ले में वन दारोगा अरुण कुमार तिवारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया और नकदी आभूषण सहित लगभग 14-15 लाख के सामान चोरी कर निकाल लिए। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य आजमगढ़ में विवाह समारोह के शामिल होने के लिए गए थे। रविवार की देर रात जब अरुण वापस घर लौटे तो अंदर कमरों के दरवाजे के ताले टूटे मिले और सामान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ मिला बतातें चले कि इसके पूर्व भी इसी मुहल्ले में एक ही मकान में चार बार चोरी की घटना को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है और तीन दिन पूर्व ही उसमानपुर मुहल्ले में ही जीआरपी प्रभारी के आवास को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया एक ही तरह से चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है चोरों ने रम्मा का प्रयोग कर दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया चोरी की सूचना रात में ही 112 पुलिस दे दी गई।
इसके पहले दो चोरियां और जो हुई है उसे पर प्रशासन पूरी तरह विफल दिखाई दे रही है तभी एक और चोरी हो गई उस्मानपुर मोहल्ले में यह तीसरी घटना घटी चोर चोरी को एक ही तरीके से अंजाम दे रहा है अभी तक प्रशासन को कोई सफलता नहीं मिली है प्रशासन चोरों को पकड़ने में जुटी हुई है