

राजस्थान के फैक्ट्री में बॉयलर फटने के वजह से चुनार नगर के तीन युवको की हुई मौत राजस्थान के एक सीमेंट फैक्ट्री में हुआ हादसा
राजस्थान में बॉयलर फटा, 3 युवकों की मौत:मिर्जापुर के चुनार निवासी थे तीनों, नौकरी के लिए गए थे राजस्थान के ब्यावर जिले में शुक्रवार सुबह एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा रास थाना क्षेत्र स्थित अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में हुआ।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। तीनों युवक लिफ्ट से उतर रहे थे, तभी लिफ्ट खराब हो गई। इसी दौरान अचानक बॉयलर फट गया, जिससे अत्यधिक गर्म सामग्री उन पर गिर गई। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अजय कुमार (21) पुत्र वंश नारायण, पप्पू कुमार (25) पुत्र दुर्गा कुमार और गोविंद मौर्या (22) के रूप में हुई है। ये सभी मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के रैपुरिया और जमुई गांव के निवासी थे।पप्पू कुमार पिछले लगभग एक महीने से कंपनी में काम कर रहा था। उसी की पैरवी पर अजय और गोविंद को आर.के. रि-फैक्ट्री कंपनी के माध्यम से अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में काम मिला था। अजय और गोविंद ने हादसे वाले दिन ही काम शुरू किया था। अजय छह दिन पहले ही काम की तलाश में घर से निकला था।
गोविंद मौर्या करीब 15 वर्षों से राजस्थान में मजदूरी कर रहा था। उसके दो छोटे बेटे आदित्य (16) और अनुज (13) गांव में पढ़ाई करते हैं। परिजनों को शुक्रवार शाम हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद से वे शवों का इंतजार कर रहे हैं। रास थाना में आर.के. रि-फैक्ट्री के सुपरवाइजर प्रदीप की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।