राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय चुनार,मिर्ज़ापुर में आज दिनांक 11 जुलाई 2024 दिन गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम निहोर ने परिसर में बरगद का पौधा रोपित कर किया। प्राचार्य जी ने कहा कि प्रकृति हमारी माँ का रूप है,उसे संरक्षित करने की आवश्यकता है।इस अवसर पर आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी प्रोफेसर माधवी शुक्ला ने पीपल, एनसीसी प्रभारी शेफालिका राय ने बरगद साथ ही अन्य महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं तथा स्वयंसेवकों द्वारा जामुन, आँवला, नीम, बरगद, आम आदि पौधों को रोपित किया।
कार्यक्रम के संयोजक कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी स्वयंसेवकों को कुछ लक्ष्य आवंटित करके सामुदायिक सहभागिता को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ा जायेगा जिससे वृहद स्तर पर पौधों को संरक्षित करके प्रकृति को हरा भरा बनाया जा सके।
उक्त कार्यक्रम में डॉ चन्दन शाहू, डॉ सूबेदार यादव, डॉ कुसुमलता, डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ दीप नारायण, डॉ संकठा प्रसाद सोनकर, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ भास्कर प्रसाद द्विवेदी, डॉ नलिनी सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ रीता मिश्रा,डॉ गुरु प्रसाद सिंह,डॉ शिव कुमार,डॉ मंजुला शुक्ला,डॉ विद्या सिंह एवं कर्मचारीगण रीतेश,कुर्बान अली, जय प्रकाश,संतोष तथा स्वयंसेवक छात्र -छात्रायें उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours