संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट जिओ टीवी TST न्यूज़
*चुनार में निकाला गया भगवान जगन्नाथ जी का रथ यात्रा
चुनार भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव को लेकर पूरे जिले में बेहतर कार्यक्रम हुए हैं। जिले में 6 स्थानों पर भगवान जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे। भगवान के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा। भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
*इन स्थानों से गुजरी जगन्नाथ रथ यात्रा
सरफा बाजार. चौक. रस्तोगी गली .निषाद राज पार्क . गंगा जी पर जाकर समाप्त हुआ
*पुलिस रही अलर्ट*
जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान कोई विवाद ना हो, इसको लेकर पुलिस ने पूरी व्यवस्था कर ली थी। सड़कों पर हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इसके अलावा अतिरिक्त गाड़ियां भी मौके पर मौजूद रही। पुलिस ने पूरी निगरानी में सभी 6 स्थान पर जगन्नाथ यात्रा को निकाला है। इस दौरान जिले में शांति का माहौल व्याप्त रहा।
+ There are no comments
Add yours